River EV Scooter: भारत में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला टू व्हीलर बाजार है। कंपटीशन इतना ज्यादा होने के बावजूद भी नए खिलाड़ी इस घातक खेल मे शामिल हो रहे है। इलेक्ट्रिक वीइकल के मामले में ये संख्या ज्यादा है। इनमे Ola, Ather जैसे स्टार्ट-अप और कंपनियों का नाम शामिल हैं।
2023 मे कई और कम्पनियां इस लिस्ट में शामिल होने वाली है। इन्हीं में एक River EV का नाम भी शामिल है। River EV बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप है, जो कि फ़िलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रहे है। टेस्टिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें इन्टरनेट पर छा गई है।
River EV के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन
Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर Neo से River EV के आने वाले स्कूटर की डिजाइन मिलती जुलती होने वाली है। इस स्कूटर का फ्रंट एपरोन, एलईडी DRL और हेडलाइट की डिजाइन Neo जैसी ही है।
River के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहतर हैंडलिंग के लिए फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक मिलने वाला है। अभी कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन इसमें टचस्क्रीन नहीं होने वाली है। क्योंकि स्पाई शॉट्स मे इसकी डिस्प्ले के साइड में 2 बटन मिलते है।
180km की टॉप रेंज
River EV का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 180 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देने वाला है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। बाकी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि यह स्कूटर जल्द ही लॉन्च होने वाला है।