TheAuto

River Electric ने लॉन्च किया 125 की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत मे मचाया मार्केट मे धूम

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी रिवर इलेक्ट्रिक ने बीते दिनों भारतीय बाजार में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो सिंगल सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देगा। साथ ही इसमें 43 लीटर का अंडर सीट स्पेस भी मिलता है। आकर्षक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर, Indie से कम्पनी को काफी उम्मीदें हैं, जिसकी जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।

Indie का आकर्षक डिजाइन और फीचर्स –

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट फेसिया की डिजाइन बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग है। Indie मे डुअल फ्रंट एलईडी हेडलैम्प के साथ इंटीग्रेटेड डे टाईम रनिंग लाइट भी मिलती है। 14-इंच के बड़े, ब्लैक अलोय व्हील के साथ 20-इंच का बड़ा फुटबोर्ड देखने को मिलता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट हाइट 770mm की है।

Indie का पावरफुल पावरट्रेन –

River Electric के इस स्कूटर मे 6.7kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 26Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही इसमें IP-67 रेटेड 4kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे लगभग 125 किलोमीटर की लंबी रेंज देगा। 90kmph की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज़ 3.9 सेकंड मे 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Indie की कीमत, बुकिंग और वारंटी –

River Electric द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक भी कर सकते हैं। वारंटी की बात की जाए तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है।