Revote Nx 100 New Electric Scooter: भारतीय बाजारों में वर्ष 2023 से लगभग सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का दौर चल रहा है इसी को मध्य नजर रखते हुए Revote कंपनी ने अपना Revote Nx 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है ,जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर वर्ष 2024 में ग्राहकों का दिल जीत रहा है। आधुनिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तथा डिजिटल गतिविधि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई है जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में एक काफी बेहतरीन विकल्प है 89000 की शुरुआती कीमत के साथ 1.89 लाख रुपए की टॉप मॉडल वेरिएंट के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च की गई है। यदि आप भी 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Revote Nx 100 बेहतरीन विकल्प होगा।
Revote Nx 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Revote Nx 100 के फीचर्स की यदि बात की जाए तो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में Revote Nx 100 काफी आधुनिक और प्रीमियम प्रेग्नेंट के चलते बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जिसमें प्रमुख फीचर्स क्लासिक, प्रीमियम, एलीट, स्पोर्ट्स और ऑफलैंडर मौजूद हैं। इसमें 4जी इंटरनेट का सपोर्ट, मल्टीमीडिया, नेविगेशन और सबसे ज्यादा डिमांड के साथ क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। साथ में दर्शनीय बनने के लिए फाइव कट मेटल एलॉय व्हील तथा 9 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स की यदि बात की जाए तो सिम कनेक्टिविटी तथा कॉलिंग के लिए यह स्कूटर बेहतर विकल्प माना जा रहा है। कलर की यदि बात की जाए तो यह स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें प्रमुख ब्लू , हरा सिल्वर तथा व्हाइट कलर है।
Revote Nx 100 की बैटरी और माइलेज
Revote Nx 100 की बैटरी कि यदि बात की जाए तो मिथाइल ऑयन पद्धति की बैटरी तीन वेरिएंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई है जो लगभग एक चार्ज पर 100 किलोमीटर से डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है इसकी चार्ज क्षमता 5 घंटे रखी गई है। टॉप स्पीड कि यदि बात की जाए तो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागने में यह स्कूटर सक्षम माना गया है। दूसरे वेरिएंट की बैटरी कि यदि बात करें तो वह लगभग 200 से 300 किलोमीटर की रेंज पर तथा तीसरी वेरिएंट की बैटरी लगभग 500 किलोमीटर की रेंज तक दूरी तय कर सकती है ।जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी बेहतरीन विकल्प है।
Revote Nx 100 की कीमत
Revote Nx 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 4 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 89000 हजार रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल कीमत 1.89 लाख रखी गई है जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है । यदि आप भी यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Revote Nx 100 की ऑफिशल वेबसाइट पर मात्र 499 में आप इस बुक कर सकते हैं और कम से कम डाउन पेमेंट तथा कम मासिक किस्तों और विशेष EMI प्लान पर भी कंपनी द्वारा इस बिक्री के लिए दिया जा रहा है।