TheAuto

Renault की इस कार को आँखें बंद कर खरीद रहे ग्राहक, खुश होकर कंपनी ने निकाल दिया ऑफर

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Renault की कुछ ही पोर्टफोलियो में शामिल है। सब कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे Renault की Kiger एक दमदार कार है, लेकिन भारतीय ग्राहको को यह इतनी खास पसन्द नहीं आयी है। लेकिन अगर विदेशियों की बात की जाए तो, निर्यात के मामले में इस कार ने बहुत तगड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है। आज हम आपको रिकार्ड के साथ Renault Kiger की जानकारी देने वाले हैं।

जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 मे निर्यात में हुयी 16811% की ग्रोथ

Renault की इस 5-सीटर सब कॉम्पैक्ट SUV कार Kiger की बीते वर्ष जनवरी 2022 मे महज 18 यूनिट्स की बिक्री विदेशों में हुयी थी। लेकिन इस साल जनवरी 2023 मे कुल 3044 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया गया है। जो कि 16811.11 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई है। साथ ही 5.47% का मार्केट शेयर रहा है।

Renault Kiger का अपडेटेड पावरट्रेन

सब कॉम्पैक्ट SUV Kiger मे दो पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है। जिसमें पहला तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि अधिकतम 72hp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के अलावा इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है। वही दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है, जो कि 100hp का अधिकतम पावर जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के अलावा CVT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Renault Kiger की खरीदारी पर धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट –

Renault, Kiger की सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों को खरीदारी पर आकर्षक ऑफर दे रही है। BS6 ph 1 MY’22 पर ग्राहको को कुल 72 हजार रुपये की छुट मिल सकती है, जिसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 12 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वही BS6 ph 2 MY’23 पर ग्राहको को कुल 22 हजार रुपये की छुट मिल सकती है, जिसमें 12 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।