फ्रेंच ऑटोमोबाइल कम्पनी Renault ने भारतीय बाजार में बीते दस सालों में कॉम्पैक्ट सेग्मेंट मे अच्छा खासा नाम कमाया है। Renault ने भारतीय बाजार में Duster की बीते दस सालों में दो जनरेशन की बिक्री की है। लेकिन अब जल्द ही Renault इसे एक नए अवतार मे फिर से ला सकती है। आज हम आपको आने वाली इस कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

नयी अपडेटेड डिजाइन और लुक –

Renault Duster 2023 मे पुरानी जनरेशन की तरफ ही सिल्हूट होगा, लेकिन इसकी ग्रिल, हेड लाइट, बम्पर, व्हील और कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो, इसके एक्सटीरियर मे काफी ज्यादा अपग्रेड देखने को मिलेगा।

इंटीरियर लुक को भी बदला जाएगा –

माना जा रहा है कि यह 7-सीटर होने वाली है। साथ ही पुरानी जेनरेशन से अलग और मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम की भी उम्मीद लगाई जा रही है। हालाँकि कम्पनी द्वारा अभी तक इससे जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

हो सकते हैं यह इंजन ऑप्शन –

आने वाली यह कार CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जिस पर Maruti Suzuki की Grand Vitara और Toyota की Urban Cruiser Hyryder आधारित है। इंजन ऑप्शन की बात की जाए तो, इसमें पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड हो सकता है। साथ ही इसमें ऑल व्हील ड्राइव देखने को मिलेगा, जो कि विभिन्न पर्यावरण प्रस्थिति मे मददगार साबित होगा।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.