भारतीय बाजारों में कई बड़ी कार कंपनियां नए सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लॉन्च कर रही है जहां पिछले दिनों हुए ऑटो एक्सपो 2023 में Renault कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपनी कार Arkana को पेश किया था जो आधुनिक डिजाइन और नए सनरूफ के साथ आएगा। इस कार की बाजारों में सीधी टक्कर Tata Curve से होगी जो ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा कंपनी द्वारा पेश की गई थी। इस खबर में Renault Arkana के फीचर्स, पावरट्रेन, संभावित कीमत और अन्य जानकारी साझा करेंगे।
Renault Arkana की कीमत
Renault Arkana की कीमत 15-20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम विकल्प बनाती है। कार मैं आधुनिक फीचर्स और नया डिजाइन है जिसकी वजह से यह अन्य बजट सेगमेंट की कारों से थोड़ी महंगी है लेकिन इस संभावित बजट रेंज के साथ यह बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। जो इसे Honda Civic, Tata Curve और Toyota Corolla Altis जैसी कारों के साथ सीधे कंपटीशन में रखेगी।
प्रीमियम फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
Renault Arkana में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है जिसमें Apple CarPlay और Android Auto कम्पैटिबिलिटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल है। कार में ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स है।
Renault Arkana का पावरट्रेन विकल्प
पावरट्रेन की बात की जाए तो Renault Arkana को 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है जिसे डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इंजन से लगभग 140 hp की पावर और 240 nm टार्क जनरेट करने की उम्मीद है। साथी रेनाल्ट की यह कार मात्र 9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी।