Nissan और Renault अपनी पार्टनरशिप को दोहरा कर भारतीय बाजार मे दोबारा धमाकेदार एंट्री करने वाली है। इस पार्टनरशिप मे कंपनियों की आने वाली नयी कारों से जुड़े भी कई फैसले लिए गए हैं। Nissan ने घोषणा की है कि भारतीय बाजार मे सबसे किफायती 7-सीटर MPV कार Renault Triber पर आधारित कार जल्द ही लांच करने वाली है।
Duster जैसी कार के सेगमेंट पर चल रहा काम
साथ ही इस घोषणा में कंपनियों ने भारतीय बाजार मे आने वाली SUV कारों की जानकारी भी दी है। माना जा रहा है कि कुछ वर्षों पहले पेश किए Dacia Bigster कॉन्सेप्ट पर आधारित Renault Duster की नयी जनरेशन भी लॉन्च हो सकती है। यह 5-सीटर के अलावा 7-सीटर के अवतार मे भी देखने को मिलेगी। वही Nissan भी Duster जैसी ही कार लॉन्च कर सकती है।
Kwid के इलेक्ट्रिक अवतार को बाजारों में करेगी पेश
Renault और Nissan ने A-सेग्मेंट वाहनों पर भी ध्यान दिया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजारो मे देखने को मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में Kwid E-Tech पहले से मौजूद है।
रेनॉल्ट और निसान के पोर्टफोलियो में यह कार शामिल
बता दें कि भारतीय बाजार मे Renault के पोर्टफोलियो में Kwid, Kiger और Triber शामिल है। Kiger कम्पनी की बेस्टसेलिंग रही है और कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट मे काफी नाम भी कमाया। Triber भी लगभग Kiger सी है और कम्पनी की सबसे किफायती कार Kwid रही है। वही अगर बात की जाए Nissan की तो, भारतीय बाजार मे Nissan के पोर्टफोलियो में Kicks और Magnite शामिल हैं।