RCB Star Virat Kohli Car Collection: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जहां इनकी प्रसिद्धि कई बार अपने क्रिकेट से ज्यादा मॉडलिंग से भी हुआ करती थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि Virat Kohli क्रिकेट के साथ साथ Car Collection मे भी सर्वश्रेष्ठ है जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी महंगी कारों का कलेक्शन है। कोहली को इसी पसंद के कारण दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड में शामिल Audi ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है।
Audi R8 V10 Plus
Audi R8 V10 Plus दुनिया की सबसे प्रभावशाली स्पोर्ट्स कारों में से एक है जहां विराट कोहली ने इस कार को कुछ समय पहले ही खरीदा है। यह कार अपने स्टाइलिश डिजाइन के साथ अपने बैंक के बजट के लिए भी जानी जाती है जहां इस कार की कीमत भारत में 2.72 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन है जो 610 hp पॉवर और 413 lb-ft टार्क जनरेट करता है। कार केवल 3.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे से जा सकती है और इसकी शीर्ष गति 329 किलोमीटर प्रति घंटे है।
Bentley Continental GT
Bentley Continental GT लक्ज़री कारों की दुनिया में एक सच्चा आइकन है, और विराट कोहली का कलेक्शन इसके बिना पूरा नहीं होगा। यह कार बी पावरफुल इंजन बेहतरीन फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसने 6.0-लीटर W12 इंजन है जो 626 हॉर्सपावर और 664 lb-ft टार्क जनरेट करता है। कार केवल 3.3 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटे से जा सकती है और इसकी शीर्ष गति 207 मील प्रति घंटे है। Bentley Continental GT की कीमत भारत में 3.29 करोड रुपए से शुरू होती है।
Range Rover Vogue
Range Rover Vogue 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 3.0-लीटर डीजल इंजन और 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। 3.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 394bhp और 550Nm का टार्क डिलीवर करता है, जबकि 3.0-लीटर डीजल मोटर 346bhp और 700Nm का टार्क पैदा करता है। इस बीच, 4.4-लीटर पेट्रोल मोटर 523bhp और 750Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत भारत में 2.82 करोड रुपए से शुरू होती है।