पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद बाजार में सीएनजी वेरिएंट और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत तेजी से बड़ी है। इसी डिमांड को पूरी करने के लिए लगभग सारी बाइक कंपनियों और कार कंपनियां ने इस सेगमेंट में अपनी अपनी कारों और बाइक्स को पेश किया लेकिन अब कुछ भारतीय न्यू स्टार्टअप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले सेगमेंट में गाड़ियों को उतार रहे हैं। इस खबर में हम ऐसी ही पुणे बेस्ड ऑटोमोबाइल कंपनी टॉर्क द्वारा लांच इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और पावर के साथ उसकी कीमत की चर्चा करने वाले हैं।
Tork Kratos-R Urban lounch soon:
पुणे बेस्ट स्टॉक कंपनी ने अपनी गाड़ियों की लिस्ट में अब एक और इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसमें आपको 100 किलोमीटर की रेंज और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स से लेस होने वाली है। मात्र ₹999 के टोकन के साथ में आप इसे बुक करा सकते हो।
Tork Kratos R-Urban: फीचर्स और कीमत
Tork की इस लेटेस्ट बाइक Tork Kratos-R Urban मैं आपको लेटेस्ट स्मार्ट फीचर जैसे मल्टी राइटिंग मोड, फास्ट चार्जिंग, turn-by-turn नेवीगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस के साथ सिक्योरिटी फीचर्स जैसे anti-theft सेफगार्ड, जिओ फेसिंग फीचर्स और स्कूटर आपको तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन स्टिकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर में मार्केट में देखने को मिलेगा। बता दे कि इसकी शुरूआती कीमत आपको ऑनरोड ₹167499 देखने को मिलेगी।
Kratos R-Urban: battery power
Tork की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 4.0kwh की आयरन बैटरी मिलने वाली है। इसके लुक्स और बेसिक डिजाइन इसी के पुराने मॉडल पेट्रोल आर मॉडल पर बेस्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है जो आपको 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ 100 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ अच्छी एवरेज स्टेबिलिटी देने वाली है।
Ola S1 से मुकाबला: फेम II
FAME II से मिलने वाली सब्सिडी के कटौती के बाद सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेल्स मैं भारी कटौती देखने को मिली है। उसके बाद सारी टू व्हीलर कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च करने पर ध्यान देने लगी इसी कारण ओला और इथर जैसे कंपनी ने भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ते सेगमेंट में स्कूटर लॉन्च किया और इसी कारण पुणे बेस्ट न्यू स्टार्टअप टू व्हीलर कंपनियां भी ओला और एथर जैसे स्कूटर कंपनियों को कांटे के टक्कर देने में सक्षम है।