Pulsur Ns 160 Bike : हाल फिलहाल वर्ष 2024 में भारतीय मार्केट में मशहूर टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने नए वेरिएंट के साथ तथा आकर्षक कम कीमत में विशेष ऑफर्स के साथ Pulsur Ns 160 मॉडल लॉन्च किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है मात्र 4750 की मासिक किस्त पर आप इसे अपने घर ला सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं। यदि बात की जाए इसकी माइलेज की तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर का तथा 160 सीसी का पावरफुल इंजन कंपनी द्वारा इसमें दिया गया है यदि आप भी वर्ष 2024 में टू व्हीलर वाहन खरीदना चाहते हैं तो Pulsur Ns 160 बेहतरीन विकल्प होगा।
Pulsur Ns 160 कीमत और EMI प्लान
Pulsur Ns 160 यदि बात की जाए इसकी कीमत की तो कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में इस बाइक को लांच किया गया है पहले वेरिएंट की यदि बात करें तो लगभग 152000 की कीमत के साथ सिंगल चैनल ABS के साथ आता है और दूसरा 164000 की डुएल चैनल ABS के साथ आता है जो की अन्य वाहनों की तुलना में सबसे कम कीमत है। यदि इसके EMI प्लान की बात करें तो डुएल चैनल ABS 164000 की कीमत में आप ₹16000 डाउन पेमेंट करके 9.7% की वार्षिक ब्याज दर पर 36 महीना के लिए 4700 चुका कर इस बाइक को खरीद सकते हैं ।यह टू व्हीलर बाइक बहुत ही लोकप्रिय मानी जाती है जो अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में एक शानदार रेसिंग बाइक है।
Pulsur Ns 160 मैं मिलने वाले शानदार फीचर्स और इंजन
Pulsur Ns 160 फीचर्स की यदि बात करें तो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स दिए गए हैं । इसमे आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक तथा 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है। मुख्य फीचर्स में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टाइमर गाड़ी, सेल्फ ,कीक स्टार्ट विकल्प ,साइड स्टैंड ,ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक ,फोग लाइट ,एलईडी लाइट, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर क्लासिक जैसी सुविधाएं आपको इसमें मिल जाती हैं। जो लगभग 160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी जो 62 Bhp की पावर के साथ 82 nm का पिक टॉक का प्रदान करती है। यह बाइक चार रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें रेड ब्लैक, ब्लू ,ब्लैक तथा ग्रीन कलर मुख्य है।