Platina 110 ABS EMI: वर्ष 2023 में यदि आप भी बेहतरीन माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे सही समय है क्योंकि हाल ही में बजाज कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित Platina 110 ABS पर नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जिसकी मदद से इस बेहतरीन माइलेज वाली बाइक को मात्र ₹8000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। हिंदू नव वर्ष के आधार पर अब Gudi Padwa 2023 के बाद नव वर्ष शुरू हो चुका है जिसमें आप भारी बचत करते हुए बाइक को काफी कम डाउन पेमेंट ईएमआई ऑफर के साथ खरीद सकते है।
Bajaj Platina ABS मात्र ₹8000 के डाउन पेमेंट पर खरीदे
ऐसे में यदि आप Platina 110 ABS पर फाइनेंस ऑफर पाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बजाज डीलर के पास जाना होगा जहां किसी भी कंपनियां बैंक द्वारा आपकी बजाज प्लैटिना बाइक पर लोन फाइनेंस किया जाएगा। इस फाइनेंस ऑफर में यदि आप Platina 110 ABS खरीदते वक्त ₹8000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो बैंक या कंपनी द्वारा 36 महीने की अवधि के लिए लोन फाइनेंस किया जाएगा जहां आपको ₹2874 की मासिक ईएमआई भरनी होगी।
Platina 110 ABS पर कितना ब्याज और लोन
Platina 110 ABS बाइक की कीमत ₹88504 से शुरू होती है जहां यदि आप ₹8000 का डाउन पेमेंट जमा करते हैं तो बैंक या कंपनी द्वारा कुल ₹80504 का लोन फाइनेंस किया जाएगा जिस पर 9.5% की ब्याज दर के अनुसार ब्याज लगाई जाती हैं। साथ ही यदि आप अधिक अवधि और ज्यादा डाउन पेमेंट के साथ भी बाइक को खरीदते हैं तो ईएमआई और ब्याज दर में अंतर आ सकता है।
Platina 110 ABS के फिचर्स
Bajaj Platina 110 में 115.45cc BS6 इंजन लगा है जो 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, Platina 110 ABS एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस प्लेटिना 110 बाइक का वजन 122 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में एलईडी डीआरएल के साथ हलोजन हेडलाइट का उपयोग जारी है, नकल गार्ड, क्विल्टेड सीटें, नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील।