आज के समय में सभी चाहते हैं कि उनके पास एक शानदार स्मार्टफोन हो ऐसे में अगर आप भी oneplus का बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हो तो आपके लिए शानदार और फायदे का मोका आने वाला है कुछ महीनो में OnePlus लेकर आया हे बजट सेगमेंट में 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसके बारे में नीचे बताएंगे।

Oneplus c3 lite – Features

कम कीमत वाले धाकड़ स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल ताकत कैमरा के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 695 का पावरफुल चिपसेट के साथ और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे हम नीचे एक-एक कर बताएंगे।

Oneplus c3 lite – Camera

Oneplus c3 lite - Camera

बेहतर क्वालिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में आपको 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP+2MP के दो सपोर्टिव कैमरा macro lens और Wide Angle कैमरा सेंसर के साथ देखने को मिलते ही और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 16 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा जो 1080*720 की रेजोल्यूशन क्वालिटी में @60fps के साथ आपका वीडियो रिकॉर्ड करेगा।

Oneplus c3 lite – Display

फोन में 6.72 इंच की Full HD+ Super Amoled डिस्पले देखने को मिलती है जो की Punch hole display डिजाइन के साथ आपको 120Hz के सुपरफास्ट रिफ्रैश रेट की सुविधा और 950 nits की पिक ब्राइटनेस कैपेसिटी देने वाली है।

Oneplus c3 lite – Battery

कंपनी ने अपने इस वनप्लस के शानदार स्मार्टफोन को पावरफुल बनने के लिए दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है।OnePlus के इस बजट स्मार्टफोन में आपको 5000mAh के बड़ी बैटरी के साथ 67W का SUPERVOOC फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जो 20 मिनट में से 0% से 50% चार्ज करेगा और 100% चार्ज होने के बाद इस स्मार्टफोन की बैटरी आपको 10 से 11 घंटे का बैटरी बैकअप आसानी से निकाल कर देगी।

Oneplus c3 lite – Power

बजट सेगमेंट के साथ इस धांसू स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा जो कि इस रेंज के बाकी स्मार्टफोन से स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस आपको देने वाला है।

Oneplus c3 lite – Ram

फोन में ज्यादा मेमोरी से करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 5GB की एक्सपेंडेबल रेम की सुविधा स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है जिसे आप इंटरनल स्टोरेज को रेम में बदल सकते हो और 16GB रैम का लुफ्त उठा सकते हो साथ इसमें आपको 1Tb की माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

Oneplus c3 lite – Price

ऑटो मार्केट में जब भी कोई सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो ग्राहक उसे ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाली वेरियंट की कीमत स्मार्ट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी e-commerce वेबसाइट पर आपको कुछ ही महीनो में ₹17,999 से भी काम देखने को मिलेगी।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *