Ola, Uber और Rapido जैसी बाइक और कैब सर्विस पर आधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया था जिसके बाद से इन सर्विस को दिल्ली में सभी के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब बाइक सर्विस और कैब सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों के हित में फैसला सुनाते हुए दोबारा से Ola, Uber और Rapido सर्विस को बहाल करने का फैसला लिया है। निश्चित रूप से यह फैसला अब वर्ष 2023 में परिवहन और यातायात का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगा क्योंकि बढ़ते दौर के साथ लगातार महंगाई के कारण अन्य परिवहन की सुविधाएं महंगी हो रही है।
Ola, Uber और Rapido के हित मे आया फैसला
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023 के फरवरी महीने में Ola, Uber और Rapido बाइक और कैब सर्विस देने वाले ऐप पर आधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया था जिसके बाद से इन कंपनियों ने अपने ऊपर लगे इस बैन को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर की थी। Ola, Uber और Rapido जैसी बाइक और टैक्सी सर्विस कंपनियों ने याचिका दायर करते हुए अपने ऊपर लगे इस बैन को खत्म करने की मांग उठाई जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर फैसला लेते हुए कंपनियों के ऊपर से बैन को हटाने एवं की सुविधा दोबारा दिल्ली में बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
Cab Aggregator Companies के लिए बनेगी नई पॉलिसी
सुप्रीम कोर्ट ने Cab Aggregator Companies के लिए नई पॉलिसी जारी की जाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों के हित में फैसला सुनाते हुए दिल्ली सरकार को इनके ऊपर नई पॉलिसी गठित करने का फैसला लिया है जिस पर नए नियमों का पालन किया जाए। दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा इन कंपनियों को बैन करने पर आधिकारिक तौर से यह वाला दिया गया था कि यह कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर रही है जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने Ola, Uber और Rapido जैसी कंपनियों पर नई पॉलिसी जारी करने और उन्हें हाल फिलहाल में लागू करने के निर्देश दिए हैं।