Ola Scooters New Price: देश की जानी मानी Ola Electric Company ने आज सुबह यह घोषणा की है की मई 2023 में 35000 से अधिक बिक्री की हैं इस तरह ola ने सम्पूर्ण तालिका बिक्री में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है बेंगलुरु में स्थित ओला इलेक्ट्रिकल निर्माता ने पिछले महीने से सालाना 300% से अधिक की वृद्धि के साथ साथ 30 % से अधिक मार्केट में हिस्से दारी की है
सब्सिडी कम होने के बाद कीमतों में हुई वृद्धि
Ola electric आए दिन अपने मॉडल मार्केट में उतारती रहती है ओर ग्राहकों को खुश करती रहती हैं अपने प्रभुत की बात करते हुए कम्पनी के CEO ने कहा है की “ग्राहक संतुष्टि के लिए एक दृढ़ समर्पण के साथ, हमने जून से शुरू होने वाले अपने उत्पाद की कीमतों में मामूली वृद्धि की है, सरकार में महत्वपूर्ण कमी के बावजूद सब्सिडी, ओला एस1 को भारत में सर्वश्रेष्ठ ईवी प्रस्ताव बनाती है। ओला इलेक्ट्रिक देश में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने और लोगों के यात्रा करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के अपने मिशन में दृढ़ है।”
Ola Scooters New Price
कम्पनी का दावा है कि सब्सिडी की कमी होने के बावजूद भी Ola electric ने काफ़ी कम वृद्धि की है यानी ओला एस 1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये है। बल्कि 3 KWh बैटरी पैक से लैस S1 की कीमत 1,29,999 रूपए और 3 KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 एयर की कीमत 1,09,999 रूपए है। कम्पनी ये बिलकुल नही चाहती की किसी भी प्रकार से ग्राहकों को नुकसान हो वो अपने ग्राहकों को हमेशा खुश रखने की सोचती हैं.
Ola बनाएगा 1000 आउटलेट
Ola company धीरे धीरे मार्केट को अपनी ओर आकर्षित करने का पूरा प्रयास कर रही हैं , हाल ही में कम्पनी ने अपना 600 वे अनुभव केंद्र का उद्घाटन करने जा रही है अगस्त 2023 तक इसे 1,000 आउटलेट्स तक विस्तारित करने की योजना है। और कम्पनी का दावा है की यह केंद्र ग्राहकों के लिए सुविधा के लिए होगा इसके जरिए ग्राहक बड़े ही आसान तरीके से खरीददारी कर पायेंगे यह मानते हुए कि इसके 90 प्रतिशत ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किमी के भीतर रहते हैं.
Ola Scooters पर नहीं पड़ेगा सब्सिडी कम होने का असर
सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि कम सब्सिडी होने के बावजूद भी Ola ने अपने ग्राहकों पर जो पड़ने वाले प्रभाव है उन्हे पारित नही किया हैं और खुशी की बात यह है की एस 1 प्रो अपने शुरुआती कीमत पर ही बाजार में उपलब्ध होगी यानी ग्राहकों के दोनो हाथों में लड्डू हैं ईवी निर्माता देश भर में ओला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) के माध्यम से अपना विस्तार कर रहा है।