Ola S1X : ओला इलेक्ट्रिकल भारत के ऑटो मार्केट की सबसे लोकप्रिय कंपनी मानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कीमतों में गिरावट की हैं। जिसमे ओला का प्रीमियम एंट्री-लेवल S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा मात्र ₹84,999 एक्स-शोरूम ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटी तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।
ओला ने अब अपने सभी इ-स्कूटर की कीमत घटा दी है जिसके बाद अब आपको इनका S1X+ स्कूटर मात्र ₹84,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। केवल इतना ही नहीं आपको अब ओला के S1X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ मिलेगी 8 साल की वारंटी।
Ola S1X Specifications
मार्केट में मौजूद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी। 2700W की पावरफुल बैटरी और बेहतरीन फीचर के चलते हैं इसे मार्केट में काफी पसंद किया जाता है ऐसे में अगर आप भी ओला के इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके बैटरी पैक ओर कीमत को जरूर देखें।
Ola S1X Bettary Peck
इस स्कूटर में आपको काफी बेहतरीन बैटरी देखने को मिलती है जिसके चलते वह मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस देती है। स्कूटर में आपको मिलती है एक 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। नया S1X निकालता है 90km/h की टॉप स्पीड व जाता है 151km तक जो की काफी शानदार है। ये S1X+ एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जो अभी बोहोत किफायती कीमत पर मिल रहा है।
Ola S1X Features
कंपनी के इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं फीचर के चलते या मार्केट में काफी पसंद भी किए जाते हैं। इसमें 5″ की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही Ola में इसमें दिए हैं काफी बढ़िया सेफ्टी फीचर व तीन राइडिंग मोड और क्रूज कण्ट्रोल।