ओला ने रिलीज किया स्कूटरों मे MoveOS 3.0 Update
Ola MoveOS 3.0 Update: Ola ने अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में MoveOS 3.0 का अपडेट ऑफिशियल तौर पर रिलीज कर दिया है जिसके चलते अब यूजर्स अपने स्कूटर में MoveOS 3.0 अपडेट को ला सकेंगे । MoveOS 3.0 अपडेट को लाने के लिए पिछले सप्ताह कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद इस अपडेट को ओला स्कूटर में लागू करने के लिए विभिन्न प्रक्रिया शुरू हो गई थी । सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के माध्यम से ओला स्कूटर में यह नया अपडेट ऐड होगा जिसमें कई आधुनिक फीचर्स जुड़े हुए हैं ।
MoveOS 3.0 फिचर्स
MoveOS 3.0 के अपडेट में ओला स्कूटर को डिजिटल फिचर्स के माध्यम से आधुनिक स्कूटर में ऐड किया जाएगा। जहां कंपनी ने अपडेट के माध्यम से ओला स्कूटर में बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड को बढ़ाने का बेहतरीन प्रयास किया है । MoveOS 3.0 अपडेट में हाइपर चार्जिंग, एडवांस्ड रेगेन, वेकेशन मोड, हिल मोड, वाईफाई, एडवांस लॉक अनलॉक फीचर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया है ।
अपडेट से मिनटों में चार्ज होकर करेगा अच्छी दूरी तय
कंपनी ने ओला स्कूटर में चार्जिंग टाइम को कम करने के लिए एक नया फीचर ऐड किया है जिसको हाइपर चार्जिंग का नाम दिया है। कंपनी के मुताबिक MoveOS 3.0 अपडेट के बाद यह स्कूटर 15 मिनट के चार्ज में 50 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखेगा । ऐसे में इन बेहतरीन अपडेट के माध्यम से आधुनिकीकरण के चलते ओला स्कूटर लोगों का समय बचा पाएंगे ।
वाईफाई और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं
MoveOS 3.0 अपडेट के माध्यम से यूजर्स वाईफाई और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी एडवांस डिजिटल फैसिलिटी का लाभ उठा पाएंगे जहां कंपनी ने अपने इस नए अपडेट में दोनों को शामिल किया है । अपने मोबाइल से स्कूटर में वाईफाई कनेक्ट करते हुए यूजर्स स्क्रीन पर विशेष फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे । जहां आधुनिक कॉलिंग को देखते हुए कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग के माध्यम से कॉल आते समय टीएफटी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन का नया फिचर लाया है।