Ola launches 2 cheapest electric scooters, will get these features with a range of 90KM

TheAuto

Ola ने लॉंच किये 2 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90KM की रेंज के साथ मिलेंगे यह फिचर्स

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाले ब्रांड Ola ने अब दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। दोनों ही स्कूटर पहले से मौजूद S1 और S1 Air के वेरिएंट है। आज हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज तक कि सारी जानकारी देने वाले हैं।

कितनी होगी S1 के नए वेरिएंट की रेंज?

Ola S1 के इस वेरिएंट मे 2kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 91 किलोमीटर की रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 8.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो अधिकतम 11.3bhp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कितनी होगी S1 Air के नए वेरिएंट की रेंज?

Ola S1 Air के इस वेरिएंट मे 2kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 85 किलोमीटर की रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पुराने वेरिएंट मे 2.5kWh का बैट्री पैक मिलने वाला था, जो कि अपग्रेड करके 3kWh का बना दिया गया है। 3kWh का बैट्री पैक सिंगल चार्ज मे 125 किलोमीटर की रेंज देगा।

S1 और S1 Air मे मिलने वाले फीचर्स और कीमत

Ola के इन दोनों नए वेरिएंट मे स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले ही समान फीचर्स मिलने वाले हैं। कीमत की बात की जाए तो, S1 के नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये होगी और S1 Air के नए वेरिएंट के एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये होने वाली है।