भारतीय टू व्हीलर मार्केट के इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे अन्य कंपनियों से काफी आगे निकल चुकी Ola Electric जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मे एक ऐसा फीचर देने वाली है, जो कुछ गिनी-चुनी महंगी कारों मे ही देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं सुरक्षा को अलग ही स्तर पर ले जाने वाले ADAS फीचर की। कम्पनी के सीईओ ने बीते दिनों अपने ट्विटर पर इससे संबंधित एक वीडियो भी साझा किया है। आज हम आपको इस मामलें की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
साझा किए गए वीडियो में फीचर की टेस्टिंग –
Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें कंपनी का सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro पर फ्रंट फेसिंग कैमरा और मेक शिफ्ट स्क्रीन का सेटअप लगाया गया है। a. आसान शब्दों में कहा जाए तो, Ola इस समय S1 Pro पर ADAS यानी कि एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंस सेफ्टी फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
कम्पनी फ्री मे अपग्रेड करेगी सस्पेंशन –
लॉन्च के बाद से कम्पनी के फ्रंट सस्पेंशन काफी ग्राहको को समस्या देखने को मिली थी। गंभीर परिस्तिथियों मे कम्पनी ने समस्या का समाधान किया है। हालाँकि अब कम्पनी 22 मार्च से S1 Pro को फ्री मे अपग्रेड करने वाली है। 22 मार्च से ग्राहक इसके लिए अपोइनमेंट बुक कर सकते हैं। अपोइनमेंट के बाद ग्राहक नजदीकी सर्विस सेंटर या एक्सपीरियंस सेंटर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपग्रेड करवा सकेंगे।