Ola Cruiser Bike: बाजार में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते लोग अब इलेक्ट्रिकल वाहनों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं इन्हीं मांगों को देखते हुए कंपनियां अपने नए-नए स्कूटर को बाइक मार्केट में उतरती जा रही है। मार्केट में अगर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल स्कूटर किसी के चलते हैं तो Ola कंपनी के है। वर्तमान समय में कंपनी के चार वाहन मार्केट में मौजूद है इसी बीच कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिकल बाइक मार्केट में उतरी है। इस बाइक में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं इसका लुक और डिजाइन लाजवाब है आई इस खबर के जरिए और Ola की नई बाइक के बारे में और अधिक जाने।
Ola Cruiser Bike के फीचर
ओला ने अपनी नई बाइक में एडवांस फीचर छोड़े हैं इस इन एडवांस फीचर के चलते यह ग्राहकों के दिल पर राज करेगी ऐसा कंपनी का दावा है बाइक के फ्रंट में हेक्सागोनल हाउजिंग के साथ LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है. इसके अलावा सिंगल-पीस हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल से सजी इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन, ट्विन डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ सिंगल-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. क्रूजर मॉडल में कंपनी ने 18-17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है।
Ola Cruiser Bike की रेंज
मार्केट में Ola का लॉन्च हुए Ola S1 Pro की रेंज 195 किलोमीटर है और उम्मीद है कि ओला क्रूजर बाइक ( Ola Cruiser Bike ) इससे ज्यादा रेंज देगी। ओला क्रूजर बाइक की रेंज ओला एस1 प्रो से ज्यादा होने की उम्मीद है। माइलेज की बात करें तो इसके 2024 में ही सामने आने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ( Ola Electric ) बाइक की बैटरी इसके स्कूटर से ज्यादा पावरफुल होगी। इसके अलावा कंपनी ने अपनी और देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक से भी पर्दा उठाया है। कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स को 3 विकल्पों यानी रोडस्टर, क्रूजर और एडवेंचर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने डायमंड हेड नाम से एक सुपरबाइक से भी पर्दा उठाया है। हालांकि, कंपनी ने इन बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
Ola Cruiser Bike की कीमत
Ola Cruiser की शोरूम प्राइज 2.70 लाख रू तक रखी गई हैं। अब लोग जानना चाहते हैं कि इस बाइक की टॉप स्पीड क्या हो सकती है। हालाँकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फिर भी कहा जा सकता है कि ओला क्रूजर बाइक की स्पीड ( Ola Electric ) स्कूटर से कहीं ज्यादा होगी।