हाल ही में भारतीय सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दी जा रही सब्सिडी को 40% से घटाकर 15% कर दिया है जिसके बाद से अब निश्चित रूप से कंपनियां अपने प्रोडक्शन के खर्च को मेंटेन करने एवं ग्राहकों को ज्यादा असुविधा नहीं पहुंचाने के लिए अपने स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने वाली है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार Ola और Ather जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां एक जून 2023 से अपने स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर सकती है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो मई 2023 का महीना आपके लिए सबसे बेस्ट होगा क्योंकि इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी को काफी कम कर दिया जाएगा।
सब्सिडी को कर दिया कम
हाल ही में भारत की सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करने का फैसला लिया था जिसके बाद से अब कई इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक से अपने स्कूटर की मांग और कीमत को लेकर सक्रिय हो जाना निश्चित रूप से एक जून 2023 से कीमतों में इजाफा होने का संदेश है। वर्ष 2022 में सरकार ने हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दी जा रही सब्सिडी में इजाफा किया था लेकिन अब वर्ष 2023 में स्कूटर की सब्सिडी को कम कर दिया गया है।
क्या होगी Ola और Ather के स्कूटर की कीमत
दोनों कंपनियां मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने के सेगमेंट में आगे बढ़ रही हैं जिन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण की सबसे बड़ी कंपनियां भी माना जाता है। Ola कंपनी भारतीय बाजारों में अपने स्कूटर के पोर्टफोलियो को ₹84000 की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध करवाए हुए हैं जहां 1 जून 2023 से सब्सिडी घटने के बाद कंपनी भी अपने प्रोडक्शन के खर्च को मेंटेन करने के लिए इसकी कीमतों में ₹30000 से लेकर ₹35000 तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।
Ather कंपनी भी सब्सिडी कम होने के बाद मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार बाजार मांग के अनुसार कंपनी अपने अलग-अलग स्कूटर के वैरीअंट की कीमतों में इजाफा करेगी। जहां रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी अपने स्कूटर की कीमतों में ₹25000 से लेकर ₹30000 तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।