Okinawa Praise New Variants: मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa काफी समय से भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है जहां हाल ही में आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कंपनी वर्ष 2023 में नया टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है। इन स्कूटर को लॉन्च करने से पहले Okinawa ने अपने सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro और Praise + को नए वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित है जो मात्र 14 पैसे में 1 किलोमीटर का सफर तय कराने में भी सक्षम है साथ ही जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 137 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
Okinawa Praise स्कूटर को मिले नए कलर वेरिएंट्स
Okinawa Praise Pro और Okinawa Praise Plus को कंपनी ने आठ अलग-अलग कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है जिनमें मौवे पर्पल, मिलिट्री ग्रीन, सीफोम ग्रीन, सन ऑरेंज, मोचा ब्राउन, इलेक्ट्रिक ग्रीन, लिक्विड मेटल और ओशन ब्लू शामिल हैं। इन नए कलर विकल्पों के साथ अब यह दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में और भी ज्यादा डिमांड के रूप में उभरकर पहुंचेंगे। पहले भी एक बेहतर डिजाइन सेगमेंट के चलते इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजारों में खूब पसंद किया जाता है।
Okinawa Praise के फिचर्स
Okinawa Praise Pro स्कूटर में 2.08 kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जो प्रति चार्ज 88 किमी की दावा रेंज प्रदान करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं। Okinawa का कहना है कि Okinawa Praise Pro की टॉप स्पीड 56 किमी प्रति घंटा है और इसकी रनिंग कॉस्ट सिर्फ 14 पैसे/किमी है। दूसरी ओर, Okinawa Praise Plus 3.6 kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी द्वारा संचालित है, जो प्रति चार्ज 137 किमी की दावा की गई सीमा प्रदान करती है। यह ओकिनावा इको ऐप के साथ भी कनेक्ट है।