Okinawa Lite : बढ़ते इलेक्ट्रिकल के दौर में ऑटो मार्केट में आज कहीं इलेक्ट्रिकल व्हीकल मौजूद है जिन्हें ग्राहकों का काफी प्यार मिल रहा है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lite। इस इ-स्कूटर को आप बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। आई इस आर्टिकल के जरिए स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी जानते हैं।

Okinawa Lite Features

ओकिनावा के इसने इलेक्ट्रिकल स्कूटर में काफी अच्छी फीचर देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी काफी सारे आकर्षक फीचर मिलते हैं। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

Okinawa Lite Bettary

स्कूटर को ज्यादा समय तक चलने के लिए उसमें अच्छी बैटरी होना जरूरी है। बैटरी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें दमदार बैटरी जोड़ी हैं। स्कूटर में 250W BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 1.25kWh रिमूवेबल लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक। Lite स्कूटर के रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ आप इसकी बैटरी को घर के अंदर लेजा कर भी चार्ज कर सकते हैं।

 इस मोटर व बैटरी की मदत से Lite स्कूटर देता है 25km/h की टॉप स्पीड व जाता है 60-70Km एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है आपके नज़दीकी कामों के लिए। Okinawa इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को केवल 3-5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है व इसकी फास्ट चार्जिंग से आपका काफी सम्य बचता है।

Okinawa Lite Price in India

भारतीय ऑटो बाजार में जब भी कम कीमत में कोई इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च होता है तो खराब उसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिकल स्कूटर की ऑन रोड प्राइस ₹79,698 रखी हैं। ऐसे में अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे EMI के जरिए भी खरीद सकते हैं। जिसमे आपको ₹20,000 डाउन पेमेंट करना होगा। और मंथली ₹2,100 की किस्त वो भी 9.7% इंट्रेस्ट रेट के साथ होगा।

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *