इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे स्टार्ट-अप कम्पनी Okaya आने वाली 10 फरवरी को अपनी एक और नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। आने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी के पोर्टफोलियो में चौथी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है। 1,13,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Faast F3 होने वाला है।
कैसा होगा इसका पावरट्रेन
Faast F3 मे 1.2kw की इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो कि अधिकतम 2.5kW का पावर आउटपुट दे सकती है। साथ ही पावर के लिए 3.5kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है। बैट्री चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो कि 5 से 6 घंटे मे फुल चार्ज कर देगी। 60 से 70kmph की टॉप स्पीड वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे तीन राइडिंग मोड – इको, सिटी और स्पोर्ट्स मोड शामिल है।
Okaya के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर –
भारतीय बाजार मे Okaya के Faast F4, Freedum और ClassicIQ पहले से मौजूद है। Faast F4 मे 70V/30Ah की LFP बैट्री पैक मिलता है, जो कि लगभग 150 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देता है। Faast F4 की वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है।
Okaya का Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर –
कम्पनी के पोर्टफोलियो में Freedum शामिल है, जिसमें 48V/30Ah की लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है। जो कि सिंगल चार्ज मे 75 किलोमीटर की रेंज देता है। 25kmph की टॉप स्पीड वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 74,899 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदारी पर उपलब्ध है।