Odysse Vader Electric Bike: मुंबई स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric ने भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है जो बेहतरीन फीचर्स होने के साथ ही सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को Odysse Vader का नाम दिया है जिसे भारतीय बाजारों में शुरुआती समय में ही जमकर डिमांड से देखा जा रहा है। इलेक्ट्रिक बाइक को कोई भी ग्राहक मात्र ₹999 की टोकन राशि के साथ कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकता है। ऐसे में भारत के ऐसे कई ग्राहक जो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं उन्हें यहां कम टोकन अमाउंट के साथ बुक हो रही बाइक खूब पसंद आएगी।
Odysse Vader सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किलोमीटर
Odysse Vader Electric Bike मैं कंपनी ने IP67 AIS 156 क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी है इस बैटरी को यदि ग्राहक एक बार चार्ज करते हुए चलाता है तो यह आसानी से 125 किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय कर लेगी। इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को मात्र 4 घंटे में जीरो से 100% तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है। Odysse Vader मे 3000W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। इस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए कोई भी ग्राहक इस बाइक को 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चला सकता है।
Odysse Vader के फीचर्स और कीमत
आधुनिक सेगमेंट और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली यह बाइक बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है। इसमे ऑल-एलईडी लाइटिंग, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Odysse App के साथ पेश कर रही है इस ऐप के जरिए राइडर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ फीचर्स के साथ कंट्रोल कर सकता है जहां एप्लीकेशन की मदद से आप बाइक को लोकेट करते हुए जियो फ़ैंस का भी मजा ले सकते हैं। इसमे इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस और लो बैटरी अलर्ट जैसी कनेक्टिविटी फिचर्स प्रदान होगी। भारत में इस नए सेगमेंट वाली बाइकों को पांच कलर विकल्प और आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाखों रुपए रखी गई है।