TheAuto

4 घंटे मे फुल चार्ज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी 75KM की रेंज, 200 किलो वजन उठाने मे सक्षम, देखिये कीमत और फिचर्स

मुंबई आधारित इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप कंपनी Odysse ने बीते दिनों एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो कि विशेषकर लास्ट-माइल लोजिस्टिक्स के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा। इसका नाम कम्पनी द्वारा Odysse Trot रखा गया है। साथ ही से जुड़े कई खास फीचर भी देखने को मिलते है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी देने वाले है।

Odysse Trot का पावरट्रेन –

Trot मे 250 वॉट की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि इसको अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जा सकता है। साथ ही इसमें 60V/32Ah का वाटरप्रूफ बैट्री पैक मिलता है, जो कि 2 घंटे मे 60% और 4 घंटे मे 100% चार्ज हो सकता है। सिंगल चार्ज मे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देगा।

Odysse के फीचर्स –

ट्रैकिंग, इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग के अलावा अन्य कई सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला IOT कनेक्टिविटी फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास बनाता है। वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लास्ट माइल डिलीवरी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। इसके माध्यम से 250 किलोग्राम तक का कोई भी वज़नी सामान आसानी से धोया जा सकता है।

Odysse Trot की कीमत –

Trot को 99,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse के डीलर्स और स्टोर्स पर खरीदारी को उपलब्ध है। वारंटी की बात की जाए तो, इसकी बैट्री पर 3 साल और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम्पनी द्वारा 1 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।