Nissan X-Trail: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पावरफुल SUV सेग्मेंट मे आज तक Toyota Fortuner का कोई तोड़ नहीं है। लेकिन जल्द ही Nissan एक ऐसी SUV कार लॉन्च करने जा रही है, जो कि शायद Fortuner का वर्चस्व समाप्त कर दे। हालाँकि यह लगभग नामुमकिन है, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर की तेजी को देखते हुए कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाल सकते हैं।
Nissan X-Trail लुक और डिजाइन
Nissan ने बीते वर्ष इसे पेश किया था, तब से लेकर अब तक यह कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। सामने आयी तस्वीरों से यह साफ़ नजर आता है कि यह लुक और डिजाइन के मामले में Fortuner को जरूर टक्कर दे सकती है। बताया जा रहा है कि X-Trail, Renault और Nissan के पार्टनरशिप वाले CMF-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है।
Nissan X-Trail पावरट्रेन
X-Trail को ई-पावर हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। वर्तमान में ग्लोबल मार्केट में यह कार 1.5-लीटर ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड का विकल्प मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड 2WD के साथ 163hp की पावर और अधिकतम 300Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही यह कार महज़ 9.6 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ लेती है।
Nissan X-Trail कीमत और लॉन्च डेट
बता दें कि Nissan X-Trail को पिछले साल पेश किया गया था, तब से इसे कई बार ऑन रोड टेस्टिंग के लिए रोड पर उतारा भी गया है। हालाँकि अभी तक लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। अनुमानित कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 26 लाख से 32 लाख के बीच रखी जा सकती है।