Nissan Magnite Suv: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Nissan का पोर्टफोलियो काफी छोटा है, लेकिन सब कॉम्पैक्ट सेग्मेंट मे Nissan की Magnite ने धूम मचा रखी है। बीते दिनों Nissan ने Renault के साथ पार्टनरशिप को दोहराया है। जिसके बाद मार्केट में जल्द ही नयी कारें देखने को मिल सकती है। आज हम आपको Nissan की Magnite पर मिल रहे फाइनेंस ऑफर की जानकारी देने वाले हैं।
Nissan Magnite XL वेरिएंट फाइनेंस
Magnite के XL वेरिएंट की कीमत की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड लगभग 7,99,965 रुपये हो जाती है। 1 लाख के डाउन-पेमेंट पर 6,99,965 रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा। जो कि 5 साल या 60 महीने के लिए प्रतिवर्ष 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर आपको प्रतिमाह 14530 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी। कुल ब्याज 1.7 लाख रुपये होगा।
Nissan Magnite XV वेरिएंट फाइनेंस
Magnite का यह टॉप वेरिएंट है। Magnite के XV वेरिएंट की कीमत की बात करे तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.81 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड लगभग 8,84,862 रुपये हो जाती है। 1 लाख के डाउन-पेमेंट पर 7,84,862 रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा। जो कि 5 साल या 60 महीने के लिए प्रतिवर्ष 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर आपको प्रतिमाह 16292 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी। कुल ब्याज 2 लाख रुपये होगा।