Nissan magnite Geza Edition Launched: देश में सभी कंपनियों की तरह ही Nissan magnite Geza ने भी अपनी कार के अंदर नए अपडेट किए हैं। सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने कारों के अंदर नए नए फीचर्स और उन्हें बेहतरीन लुक के साथ अपडेट कर रही हैं। इसी बीच देश की जाने वाली कार निर्माता कंपनी ने अपनी शानदार कार Nissan magnite Geza के स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि अभी तक इस कार्य की असली ताकत के बारे में पता तो नहीं चला है पुलिस टॉप लेकिन कंपनी ने इसके अंदर के सभी फीचर्स को अधिकारिक रूप से बता दिया है। आइए देखते हैं इस कार के नए फीचर्स के बारे में।
Nissan Magnite Geza में है दमदार इंजन और शानदार माइलेज
अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इस कार के अंदर कंपनी ने काफी पावरफुल इंजन दिया है। इस कार के अंदर कंपनी ने 999cc का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। वहीं अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी अपनी इस कार के बारे में दावा करती है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती हैं। और इसके माइलेज के बारे में अधिक जानकारी इसके रस्ते पर चलने के बाद ही आएगी।
Nissan magnite Geza सेफ्टी में होगी शानदार
अगर हम इस कार की सेफ्टी की बात करें तो यह कार सेफ्टी के मामले में नंबर वन होने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार के अंदर सेफ्टी के रूप में अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं इस कार के अंदर कंपनी ने और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
फिचर्स के मामले में शानदार होगी न्यू Nissan magnite Geza
यह कार फीचर्स के मामले में अपने पहले वाले मॉडल से भी कई शानदार और बेहतरीन होने वाली है। इसमें 22.86cm का टच स्क्रीन डिस्पले, स्पीड सेंविंग लॉक, डुअल फ्रंट एयर बैग, EBD और ABS जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के अंदर और भी कई सारे फीचर्स को जोड़ा है जो कि काफी बेहतरीन है।
Nissan magnite Geza की शुरुवाती कीमत
अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.39 लाख रुपैया है। इस कार को आप फाइनेंस भी करवा सकते हैं। और इस कार की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क कर सकते हैं।