Nissan Magnite Discount Offer: भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती SUV Nissan पर कम्पनी 62 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। और तो और कम्पनी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ साथ कम इंट्रेस्ट पर कम लॉन के साथ दे रही हैं भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होता है।
क्या है Nissan Magnite पर ऑफर
कम्पनी इस कार पर कुल मिलाकर 62 हजार रूपए का फायदा दे रही है जिसमे 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए की एक्सेसरीज, 10,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बो शामिल है। अगर उपभोक्ता कार कि बुकिंग ऑनलाइन करवाते हैं तो कम्पनी आपको 2000 का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है और अगर Nissan Reno से 4 लाख के लिए 2 साल के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो कम्पनी की तरफ से 6% इंट्रेस्ट रेट पर लोन दिया जायेगा लेकिन यह ऑफर सिर्फ 30 तारीख तक ही उपलब्ध रहेगा।
Nissan Magnite बेहतरीन फिचर्स से लैस
इस सबकॉम्पेक्ट SUV कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कार में एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट के साथ टेक पैक भी दिया गया है जिसमें वायरलैस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
क्वालिटी इंजन
इस SUV कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।