Nissan Magnite Best Selling Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियों के बीच होड़ मची रहती है। हालाँकि Maruti Suzuki ने एक तरफा कब्जा कर रखा है, लेकिन अन्य कंपनिया भी पीछे नहीं हट रहीं हैं। Nissan लंबे समय से बाजार मे मौजूद है, हालांकि इसका पोर्टफोलियो और कस्टमर प्लेटफॉर्म एक सीमित दायरे में ही है। लेकिन फिर भी कम्पनी ने बीते माह काफी तगड़े आकड़े छुए है।

कुछ इस प्रकार रहीं Nissan की मार्च 2023 सेल्स –

Nissan ने March 2023 मे कुल 10,519 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जिसमें से घरेलु बाजार मे 3260 यूनिट्स एवं 7259 यूनिट्स का निर्यात किया गया। वही बीते साल मार्च 2022 मे कुल 7,983 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी, जिसमें से घरेलू बाजार में 3007 यूनिट्स तो 4976 यूनिट्स का निर्यात किया गया था।

सफलता के पीछे का राज – Magnite

Nissan की B-SUV सेग्मेंट की कार Magnite ने कम्पनी को नयी पहचान दी है। लॉन्च होते ही इस कार ने सेग्मेंट की अन्य कारों को पछाड़ दिया है। Nissan ने इस कार को जापान मे डिजाइन किया और भारत में मेन्यूफेक्चरिंग की है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि इस कार की भारतीय बाज़ार और बाहर से मिलाकर 1 लाख से अधिक यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई है।

Nissan की कारें BS6 नॉर्म्स को करेगी फोलो –

1 अप्रैल से लागू हुए BS6 फेस 2 नॉर्म्स को Nisaan की कारें फोलो करती है। बता दें कि कम्पनी ने BS6 फेस 2 नॉर्म्स लागू होने से पहले ही Magnite का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया था। साथ ही कम्पनी ने काफी सारे फीचर्स मे भी तगड़े अपडेट किए हैं। सेफ्टी के मामले में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *