New Toyota Raize SUV : वर्तमान समय में आपको सभी सेगमेंट में कई कंपनियों की कारे मार्केट में मिल जाएगी। इसी सेगमेंट में टोयोटा के कार भी मार्केट में मौजूद है जिन्हें ग्राहक काफी पसंद करते हैं। अब टोयोटा मार्केट में अपनी नई जबरदस्त कार लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको बेहतरीन फीचर और शानदार इंजन क्वालिटी देखने को मिलेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए और अधिक जाने।
New Toyota Raize SUV Features
कंपनी की इस कर में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर दिए हैं। जिसमे बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए लुक के अलॉय व्हील्स और पूरी और से नया रियर सेक्शन मिलेगा। इंटीरियर फीचर्स भी ब्रेजा के जैसे हो सकते हैं। जिसमे बहुत से चेंज भी कराये जायेगे।
New Toyota Raize SUV Engine Power
कंपनी ने अपनी इस कर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें दमदार इंजन क्वालिटी दी है। SUV को 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT engine में बेचा भी जायेगा। भारतीय मार्केट में ये मारुति ब्रेजा वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल engine के साथ आ सकती है। ये engine 100.6 bhp का अधिकतम पॉवर और 136 NM का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होंगे।
New Toyota Raize SUV Price
इस कार की शोरूम प्राइस 16 लाख रु तक रखी गईं है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।