NEW TAYOTA CAMRY: मार्केट में टोयोटा कंपनी की कारे काफी ज्यादा पसंद की जाती है। ऑफरोडिंग कार और एसयूवी के सेगमेंट में हमेशा गदर मचाथीं हुई टॉप पर आती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का आज तक मार्केट में कोई जबरदस्त तोड़ नहीं आया है। लेकिन अब टाटा की एक लग्जरी कार जो मर्सिडीज़ जैसी गाड़ियों को भी पानी याद दिला देगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए गाड़ी के फीचर डिजाइन और प्राइस के बारे में जाने
NEW TAYOTA CAMRY: HYBRID CAR Engine
मार्केट में दिन-ब-दिन पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए अब कंपनी इलेक्ट्रिकल कारों की ओर शिफ्ट हो चुकी हैं। ऐसे में जो लोग असमंजस में है वह यह कार जो कि हाइब्रिड कार जोकि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों ऑप्शन में चल सकती है इसे ले सकते हैं। इस कार में आपको 2.5lt का डायनेमिक फोर्स 4 सिलेंडर का पावरफुल इंजन जो 5700 RPM पर 178 PS की पावर और 5200 RPM पर 221 NM का टॉर्क प्रोवाइड करता है।
NEW TAYOTA CAMRY Feature
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर दिए हैं जिसके चलते यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है। जैसे फ्रंट बंपर ग्रिल, डार्क ग्रे मैटेलिक बेस पर शाइन फिनिश उसके साथ 18 इंच का एलॉय व्हील, एलईडी ब्रेकिंग लाइट, रेड रिफ्लेक्स रिफ्लेक्टर, ब्लैक बेस एक्सटेंशन के साथ पीछे की तरफ रियर कांबिनेशन लैंप भी देखने को मिलता है जो कि गाड़ी को ज्यादा क्लासिकल साइड देते हैं
NEW TAYOTA CAMRY specification
इसमें आपको हाइड्रोफिलिक साइड मिरर मिलता है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जी इसे और भी ज्यादा लग्जरी बनाता है। में शानदार फीचर के अलावा इसमें और भी स्मार्ट फीचर्स जैसे पावर एडजेस्ट ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, 3 स्पोक लेदर स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर के साथ समरूफ देखने को मिलती है। टाटा की ये गाड़ी लॉन्च होने के साथ ही बाकी लग्जरी गाड़ियों की हवा टाइट करने वाली है।