अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही कार निर्माता कंपनियों की तरफ से न्यू लांच की घोषणाएं आना शुरू हो चुकी है। पिछले कुछ महीनों से ह्युंडई, टाटा और ऑडी जैसे प्रसिद्ध कंपनियों में अगस्त में लॉन्च को लेकर उपभोक्ता से इंतजार करा रही थी। लेकिन अब इस महीने हुंडई, टाटा और ऑडी जैसी कंपनियां भी अपनी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इस खबर में हम अगस्त में होने वाली कुछ पॉपुलर कंपनियों की एसयूवी कार के बारे में बताने वाले हैं।
TATA PUNCH CNG:
टाटा की सबसे पॉपुलर कॉन्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच जेसी पॉपुलर कार को टाटा ने अब सीएनजी वेरिएंट को अगस्त महीने में लॉन्च करेगी। इसमें आपको 1.2 लिटरेचर एलिएक्सप्रेस टेक पेट्रोल इंजन के साथ 74 पॉइंट 5 पीएस की पावर जनरेट करने की क्षमता मिलती है इसके साथ आपको इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलता है।
Hyundai: NEW CREATA और Alcazar
Hyundai कार निर्माता कंपनी ने भी अपनी सबसे पॉपुलर कार creata और उसके 7-सीटर वर्जन Alcazar में माइनर चेंजेस के साथ न्यू मॉडल लॉन्च करने वाली है। Hyundai ने CREATA की 7-Seater version Alcazar में भी 10 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और अधिक देने वाली है। और इसे भी साल के तीसरे तिमाही में लॉन्च करने वाली है
Audi:Audi Q8 e-tron लॉन्च डेट
Audi की तरफ से भी अगस्त 2023 में मार्केट में कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है हालाकि कंपनी इसकी ऑफिशियल कीमत 18 अगस्त को पब्लिक करने वाली हे। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक SUV को दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके एक्सटीरियर में बदलाव किया गया है। और इंटीरियर में 8 से भी ज्यादा न्यू स्मार्ट फीचर्स और दिए जायेंगे। इसमें आपको 95 kWh और 114 kWh बैटरी पैक देखने को मिलेगा। और इसमें आपको फुल रिचार्ज करने पर 600km ki रेंज देखने को मिलेगी।