New upcoming Peugeot Django: ऐसे उपभोक्ता जो शहर में रहते हैं वह ज्यादातर स्कूटर को ही पसन्द करते हैं क्योंकि शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या अधिक होती हैं जिसके कारण ट्राफिक ही ज्यादा लगता हैं ऐसी कंडीशन में अगर आपके पास फोर व्हीलर है तो आपको घंटो तक ट्रैफिक में खड़ा होना पड़ेगा इसीलिए शहरी लोग स्कूटर पर ही घूमते है अगर आप भी एक अच्छे स्कूटर की तालाश में है तो यह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता हैं। यह स्कूटर स्टाइल का एक नया सिंबल होगी जिसे काफी पसंद किया जाएगा। Peugeot Django डिजाइन को नाम की यह स्कूटर काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में विंटेज इंस्पायर्ड लुक और स्कूटर के क्रोम प्लेटेड बॉडी रिंग्स दिए गए हैं जो स्कूटर को काफी स्टाइलिश लुक देता हैं।
Peugeot Django 125 के फीचर और फ्यूल टैंक
Peugeot Django में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसकेआगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए दोनों चक्कों में डिस्क ब्रेक मिलता है। स्कूटर में आपको 8.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जायेगा जिसके चलते आप 400 km तक का सफर आराम से कर पाओगे यानि माइलेज की बात की जाए तो स्कूटर 50 km प्रति लीटर तक देती हैं।
Peugeot Django 125 की कीमत और इंजन क्वालिटी
इस स्कूटर का शानदार लुक होने के साथ साथ कीमत में ठीक ठाक है। इसकी शोरूम प्राइस 1.40 लाख तक रखी गई हैं। स्कूटर में EMI की सुविधा भी दी गई हैं यानि आप इसे 14000 रुपए की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। और मात्र 2500 की मंथली EMI करवाकर इस स्कूटर में आपको 125cc का फोर स्ट्रोक एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा स्कूटर का इंजन 8000 आरपीएम पर 13 पीएस का पावर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यानी इंजन क्वॉलिटी वाकही लाजवाब हैं।