महिंद्रा स्कार्पियो, महिंद्रा थार के बाद महिंद्रा की तीसरी सबसे पॉपुलर कार बोलेरो को महिंद्रा ने एक नए वैरीअंट को 9-SEATER कपैसिटी के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार मार्केट में मौजूद टायोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा जैसी गाड़ियों को सीधा टक्कर देगी ये महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर। आइए जानते हैं इसमें आपको फीचर्स, पावर और कीमत में क्या बदलाव देखने को मिलेगा।
BOLERO NEO PLUS: PRICE
Mahindra द्वारा लांच की जा रही है इस 9-SEATER BOLERO NEO PLUS को पुरानी बोलेरो सेवन सीटर के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। इसकी डाइमेंशन 4400MM की लंबाई और 1795MM की चौड़ाई देखने को मिलेगी जिसकी कीमत ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) देखने को मिल सकती है।
BOLERO NEO PLUS: FEATURES
महिंद्रा की 9-SEATER कार महिंद्रा BOLERO NEO PLUS मैं आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन MAHINDRA SCORPIO-N से कॉपी किया गया है जिससे इस 9 सीटर BOLERO NEO PLUS के लिए री-ट्यून किया गया है। महिंद्रा की और SUV में आपको 2-DIN ऑडियो सिस्टम के साथ लेटेस्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलने वाली है।
BOLERO NEO PLUS का किससे मुकाबला:
महिंद्रा अपनी इस 9 सीटर बोलेरो नियो प्लस को जल्दी ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है कुछ लोगों ने बताया कि इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा जैसी गाड़ियों से होने वाला है।