KIA SELTOS 2022 मॉडल ने मार्केट में बहुत धमाल मचाया था। KIA की तरफ से यह बेस्ट सेलिंग कार रही लेकिन अब किया ने इसका न्यू मॉडल लॉन्च कर दिया है और लॉन्च होते ही 1 दिन के भीतर इस गाड़ी के 13424 ऑर्डर एडवांस में आ चुके हैं। इस खतरनाक रिस्पांस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसके किस कदर दीवाने हैं। और इन आंकड़ों के मुताबिक यह कार फिर से KIA कि बेस्ट सेलिंग कार होने वाली है। तो यह जानते हैं इस कार के फीचर्स, पावर और डिजाइन के बारे में क्या हे खास बात, जानने के लिए खबर को पूरा पड़िए।
NEW KIA SELTOS फीचर्स
कार में आपको बहुत सारे सेफ्टी पिक्चर्स जैसे ADAS LEVEL-2, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट जैसे कार का संतुलन बेस्ट करने वाले फीचर्स और सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीएस, एबीडी जैसे 17 नए फीचर्स देखने को मिलते हैं।
KIA SELTOS डिजाइन
एक मस्क्यूलर एक्सटीरियर के साथ इसमें आपको क्लासिकल इंटीरियर भी मिलता है जिसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, डी कट स्टीयरिंग व्हील और 8 way एडजस्टेबल ड्रिवन ड्राईवर सीट, साइड माउंटेड एलइडी लाइट्स, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और वायरलेस फोन चार्जर, 4 बोस साउंड सिस्टम जैसे क्लासिकल पिक्चर्स देखने को मिलते हैं।
KIA SELTOS पावर
इस कार में आपको 1.5 मीटर का टर्बो चार्जड पैट्रोल इंजन जोकि 160 बीएचपी का पावर जनरेट कर सकता है। इसके ऑप्शन में आपको 1.5 लिटर का टर्बो डीजल इंजन भी कंपनी आपको प्रोवाइड करती है। यह कार आपको तीन ऑप्शन के साथ मिलती है जैसे मैन्युअल, आई मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है