Kia एक दक्षिण कोरियाई कंपनी हैं जिसने बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार पर अपना दबदबा बना लिया है। कम्पनी ने सबसे पहले मार्केट में Kia Seltos को उतारा था। उस वक्त यह कार बहुत ज्यादा फैमस हो गई थी। कंपनी का जितना अंदाजा था उससे ज्यादा ही इसकी एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। आज के समय में किया के 100 से ज्यादा शोरूम भारत में स्थित हैं। अब kia के चाहने वाले जोरो शोरो से जश्न मनाएंगे क्यों kia लॉन्च करने वाली हैं अपनी नई कार Kia Ceed को, आइए इस आर्टिकल के जरिए इसके सभी पार्ट्स का खुलासा करे।
Kia Ceed के क्या होंगे फिचर्स
New Kia Ceed में आपको 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल दरवाजा, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल मिरर, क्रोम विंडो, डे टाइम एलईडी रनिंग लाइट, हाई बीम, एलईडी रियर फोग लाइट, फ्रंट ऑटो अप, ऑल राउंड इलेक्ट्रिकली विंडो, एलईडी हाई माउंटेड ब्रेक लाइट, विंडो स्क्रीन वॉशर लेवल वार्निंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें हमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, म्यूजिक सिस्टम, 4 इंच का क्लस्टर डिस्प्ले भी दिया जाएगा।
Kia Ceed की कीमत और इंजन क्वालिटी
Kia Ceed की शोरूम प्राइज 9 लाख रू तक रखी जा सकती हैं। हालाकि कीमत को लेकर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता हैं। कंपनी ने इसके इंजन को भी काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है। कंपनी द्वारा इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा और यह गाड़ी तकरीबन 26 किलोमीटर प्रति मीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसके अलावा कार में 5 कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे। यानी अब ग्राहक अपने मन पसन्द कलर के साथ कार खरीद सकता हैं।