नई Hyundai Verna का प्रोडक्शन हुआ शुरू, आकर्षक फीचर्स और कम कीमत के साथ ग्राहकों को मिलेगा फायदा

हुंडई मोटर्स भारत की जाने मानी कम्पनी हैं जहा 2023 मार्च तक अपनी Hyundai Verna को मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने न्यू जनरेशन वरना की बुकिंग चालू कर दी है जानकारी के अनुसार न्यू जनरेशन हुंडई वरना को चार ट्रिम- EX, S, SX और SX(O) में पेश किया जाएगा। कम्पनी ने अपग्रेट डिजाइन के साथ अच्छे फीचर्स और सेफ्टी अपडेट्स दिए हैं

कार को बेहतरीन design से किया गया तैयार

इंटरनेट पर कुछ लीक्ड तस्वीरों के मुताबिक, इसमें अब पहले से बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो ग्लॉसी पियानो ब्लैक रंग में हैंइसके बंपर पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और उसके ऊपर स्लिम एलईडी डीआरएल लाइट लगाया गया है। वहीं हुंडई की महंगी कारों की तरह वरना के हुड पर हुंडई का बड़ा लोगो देखने को मिलेगा।

न्यू जनरेशन वरना के ऊंचे वेरिएंट में पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नई वरना को 7 मोनोटोन और 2 डुअल टोन रंगों में लाया जा सकता है। इसमें तीन मोनोटोन रंग- एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेलुरियन ब्राउन रंग शामिल होंगे।

नई Hyundai Verna के बेहतरीन फीचर्स

हुंडई वरना के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 998 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वरना का माइलेज 17.7 से 25.0 किमी/लीटर है। वरना 5 सीटर है और लम्बाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm और व्हीलबेस 2600mm है

2023 मार्च हुंडई वरना की कीमत

कुल मिलाकर बात की जाए तो Verna पेट्रोल की रेंज 9.40 लाख से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये तक है। Hyundai Verna पेट्रोल मॉडल के 1.5P MT E वेरिएंट की कीमत 9.40 लाख रुपये हो गई है, जो कि पहले 9.31 लाख रुपये थी। इस सेडान की कीमत में 9,000 रुपये का बदलाव आया है।