Upcoming Hyundai Creta – मार्केट में आए दिन नई नई कारे लॉन्च होती ही रहती हैं। मार्केट पर सबसे ज्यादा असर कोरोना वायरस (COVID-19) के समय देखा गया। मगर बुरा समय बीत ही गया और एक बार फिर कंपनी मार्केट में अपना दबदबा बनाने लगी। हाल ही में हमने Hyundai Exter जेसी बेहतरीन फीचर्स और लुक वाली SUV देखी हैं इसी के चलते मारुति ने भी अपनी 2 SUV को लॉन्च किया था। इस साल मार्केट में अच्छी अच्छी कारे देखने को मिली है। आइए इस खबर के जरीए आने वाली 3 कारो के बारे में बताएंगे जो भविष्य में राज करने वाली है।

1.Hyundai Creta

Hyundai Creta आने वाले समय में अपना बेहतरीन एडिशन लॉन्च कर सकता हैं। इस न्यू एडिशन में आपको एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं और इसका लुक भी काफी बेहतरीन होगा। हालाकि कंपनी ने अभी तक कार को लेकर कोई बयान नही दिया हैं इसलिए ज्यादा क्लेम करना सही नहीं होगा। Hyundai Creta अगर मार्केट में आती है तो यह मार्केट में सभी ग्राहकों के दिल पर राज करेगी।

2.Audi Q8 etron

अगस्त 2023 में ऑडी अपनी इलेक्ट्रिकल कार को लॉन्च कर सकती हैं इस एडीशन का नाम Audi Q8 etron हो सकता हैं जानकारी के मुताबिक़ इसे अगस्त तक लॉन्च किया जायेगा। यह कार 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है Audi Q8 etron में आपको प्रीमियम लेवल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। और इसमें आपको 2 बैटरी विकल्प मिलेंगे। इस मॉडल के अतिरिक्त कम्पनी Volvo C40 Recharge और Mercedes Benz GLC को भी लॉन्च कर सकती हैं हालाकि अभी कुछ ज्यादा कहना ठीक नहीं होगा।

3.Tata Punch CNG

Tata मोटर्स का नाम तो सुना ही होगा आधे से ज्यादा मार्केट TATA Motors ने कैप्चर कर रखा हैं। इसी के चलते टाटा मोटर्स अपने पूराने मॉडल Tata Punch को New एडीशन TATA punch CNG के साथ लॉन्च करेगी। Tata Punch के मुकाबले इसमें थोड़ा कम पावर मिलने वाला है। हालाकि माइलेज के मामले में यह सबकी बाप होगी। मार्केट में एडवांस फीचर्स से लैस यह SUV ग्राहकों के दिल पर राज करेगी।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *