Hyundai ने हाल ही में भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान Aura का Facelift वर्जन लॉन्च किया है। नया मॉडल कई अपडेट और फिचर्स के साथ आता है जिसमें एक आकर्षक बाहरी डिज़ाइन, एक अधिक शक्तिशाली इंजन और नई फिचर्स का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी ने आज इस कार को 6,29,600 रुपए की कीमत के साथ लॉंच कर दिया है। पहले की तुलना में इस कार को कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी से निर्मित किया है, ऐसा माना जा रहा है कि कम बजट रेंज के अंदर हुंडई देगा यह अपडेटेड मॉडल हाल ही में लांच हुई Grand i10 Nios का मार्केट बिगाड़ सकता है।
आकर्षक एक्सटीरियर के साथ हुई लॉन्च
Hyundai Aura Facelift में सबसे अधिक बदलाव में से इसका अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन है। कार में अब नया फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप और नए डिजाइन वाले बम्पर के साथ एक बोल्डर लगा है जिससे इस कार मे अधिक स्पोर्टी लुक है। कार में नए 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी हैं जो इसकी स्पोर्टी स्टाइल को बढ़ाते हैं।
Aura Facelift मे मिलेगा दमदार पावरट्रेन विकल्प
नई Aura में पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83PS की पॉवर और 114 NM का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही कार में 1.2-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 75 ps की पॉवर और 190 nm का टार्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
New Aura Facelift के फिचर्स
नई Aura कई नई फिचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ भी आती है। कार में अब Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कई तरह के कनेक्टिविटी विकल्प देता है। कार में रियर व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर भी है।
नई ऑरा की सेफ्टी फिचर्स में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS और एक रियरव्यू कैमरा शामिल हैं। कार में एक नया सुरक्षा सिस्टम भी है जो कार के साथ छेड़छाड़ होने पर ब्लू लिंक ऐप के जरिए अलर्ट करता है।
New Aura Facelift की कीमत
नई ऑरा कुल चार अलग-अलग वेरिएंट्स में आती है, जिनके नाम E, S, SX और Sx (O) हैं, जिनकी कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है। New Aura कुल 7 अलग-अलग कलर में उपलब्ध है, जिसमें पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट और दो नए रंग डेनिम ब्लू और फैंटम ब्लैक शामिल हैं।