New Honda Shine 100: होंडा ने पिछले दिनों भारत में अपनी अपकमिंग बाइक को लेकर एक टिकट जारी किया था जिसमें कंपनी की टैगलाइन थी कि अगली 100 आने वाली है। जहां अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 100 सीसी इंजन सेगमेंट में अपनी नई होंडा शाइन लॉन्च कर दी है जो कहीं बेहतरीन फीचर के साथ उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो कम बजट सेगमेंट में बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं। 15 मार्च यानी आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी इस गाड़ी से पर्दा उठा दिया है जिसकी भारत में कीमत ₹64900 से शुरू होगी।
New Honda Shine की बुकिंग भी हुई शुरू
मुंबई में हो रहे इवेंट में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई होंडा शाइन को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग भी आज शुरू हो चुकी है। हालाँकि इसकी बुकिंग प्राइस से कंपनी ने हाल फिलहाल मैं पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को अगले महीने से भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।
Honda Shine 100 का इंजन और डिजाइन
बाइक में नया 100 सीसी इंजन मिलता है। इंजन 7.6 बीएचपी की पॉवरऔर 8.02 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इंजन E20 और OBD2 कंप्लेंट होगा। इस बाइक को 125cc इंजन वैरीअंट से ऊपर रखा जाएगा जहां कंपनी अपने इस इंजन सेगमेंट के साथ इस बाइक को ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बाजारों में पेश कर रही है। बाइक 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी और इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। Honda Shine 100 में एक नया स्टील फ्रेम है जिसे स्क्रैच से डिजाइन किया गया है।