New Honda 160CC B: हौंडा टू व्हीलर निर्माता कंपनी मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल उतारने वाली हैं। यह मोटरसाइकिल लगभग 160 CC से 180 CC के बिच में आयेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हौंडा टू व्हीलर अपनी मोटरसाइकिल को अगस्त के आखरी सप्ताह में लॉन्च करेगी आने वाली यह बाइक होंडा यूनिकॉर्न पर आधारित होगी उम्मीद है कि यह यूनिकॉर्न की तुलना में थोड़ी अधिक पावर और टॉर्क पैदा करेगी। भारतीय बाजार में 160CC सैगमेंट में हौंडा यूनिकॉर्न की संख्या बड़ रही है। आइए इस आर्टिकल के जरिए नई हौंडा टू व्हीलर के संभावित फिचर्स और शोरूम प्राइज के बारे में जाने।
New Honda Bike के क्या होंगे संभावित फीचर्स
नई हौंडा टू व्हीलर में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए हैलोजन हेडलैंप और टेल लाइट के साथ बल्ब इंडिकेटर, बाइक साइलेंट स्टार्ट फीचर, सिंगल चैनल एबीएस, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. ये बेहतरीन फीचर्स बाइक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए पर्याप्त है। इस बाइक को खास तौर पर युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया हैं। इसकी इंजन क्वॉलिटी वाकहि लाजवाब हैं इसमें आपको 160 में 162.7CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7,500 RPM पर 12.7 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
क्या होंगी कीमत और माइलेज
इस बाइक की शोरूम प्राइज 1,09,800 रुपये तक रखी जायेगी हालाकि कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यह बाइक मार्केट में बजाज पल्सर 150, यामाहा एफजेड-फाई और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को चुनौती देगी और रही बात इसके माइलेज की तो 50-55 kmpl तक का माइलेज मिलेगा। अगर आप भी 160 CC में अच्छी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए एक दम बेस्ट विकल्प हों सकता हैं।