New Hero Hunk 2024 : बजाज प्लैटिना की दादागिरी निकाल देगी या हीरो की दमदार बाइक, फीचर और इंजन क्वालिटी के चलते करेगी मार्केट पर राज। कंपनी के Hero Hunk बाइक को दमदार फीचर्स के कारण लोग काफी पसंद करते है। Hero Hunk एक बहुत ही किफायती माइलेज बाइक है। आइए इस आर्टिकल के जरिए हीरो की इस प्रीमियम बाइक के बारे में जानते हैं।
New Hero Hunk 2024 Features
बेहतरीन फीचर के चलते यह ग्राहकों के दिल पर राज करती है। यदि Hero Hunk के इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो हमें इस बाइक में Digital Speedometer And Analog Tachometer, Trip Meter, Fuel Gauge, Halogen Headlight, Tubeless Tires जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।
New Hero Hunk 2024 Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक में दमदार इंजन क्वालिटी दी है। इस बाइक में 149.2cc की एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। ये इंजन 15.6 BHP की Power और साथ ही 13.5 Nm का पीक Torque जेनरेट कर सकता है। और अगर इस दमदार बाइक के माइलेज की बात करें तो हमें इस दमदार बाइक में 52 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलता है।
New Hero Hunk 2024 PRICE
कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक की शोरूम प्राइस ₹72,825 तक रखी हैं। ऐसे मगर आप भी कम कीमत में बेहतर फीचर से लेस बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।