Maruti New Alto K10 2022:
मारुति की न्यू ऑल्टो का इंतजार सभी को है। ये कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक होने के साथ अब बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल(bold and beautiful) भी हो चुकी है। अब तक इसके स्पाई फोटोज(spy photos) ही सामने आए थे, लेकिन अब न्यू ऑल्टो का एक्सीटिरयर, इंटीरियर और कलर्स सभी की डिटेल सामने आ चुकी है। इन फोटोज के Rushlane Spylane ने लीक किया है।
यकीन मानिए इन फोटोज को देखकर आप भी न्यू ऑल्टो को पहली ही नजर में पसंद कर लेंगे। इसका डिजाइन मारुति सेलेरियो(Maruti Celerio) से काफी मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं, न्यू ऑल्टो में आपको ज्यादा स्पेस भी मिलने वाला है। बता दें कि मारुति इस 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए लॉन्चिंग से पहले ही इसके लीक हुए फोटोज से गाड़ी की पूरी डिटेल आपको बताते हैं।
New Alto K10 2022 का एक्सटीरियर
न्यू ऑल्टो K10 के फ्रंट की बात की जाए तो इसमें न्यू डिजाइन की गई ग्रिल मिलेगी। ये हुंडई निओस i10 के जैसी लग रही है। इस ग्रिल के नीचे की तरफ ये पतली ग्रिल दिख रही है, जिसने सामने के बंपर को पूरा कवर किया है। इसके बोनट के दोनों तरफ डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ इसका डिजाइन सेलेरियो से काफी मिलता-जुलता है। वहीं, इसमें स्टील रिम मिलेंगी। जो व्हील कैप के साथ आएंगे। कार में इलेक्ट्रॉनिक ORVM दिए हैं। कार के चारों तरफ अलग-अलग सेक्शन में क्रोम दिखाई दे रही है।
न्यू ऑल्टो K10 का इंटीरियर
बात करें न्यू ऑल्टो K10 के इंटीरियर की तो कंपनी ने यूथ का पूरा ध्यान रखते हुए इसे खूबसूरत बनाने की कोशिश की है। इसका डैशबोर्ड मैट ब्लैक कलर का दिख रहा है। डैशबोर्ड के सेंटर में एक 7-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद इस पर कॉल, मैसेज, नेविगेशन जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इन्फोटेनमेंट के ठीक ऊपर AC विंग्स और नीचे की तरफ AC स्विच और बटन दिए हैं। इसमें एस-प्रेसो के जैसा स्पीडोमीटर (ओडोमीटर) दिया है। हालांकि, स्टीयरिंग पर कोई बटन नहीं दिख रहे।
न्यू ऑल्टो K10 के कलर्स
मारुति की इस हैचबैक को आप 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। इसमें सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सीजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। कार की बैक सीट और बूट स्पेस को लेकर कोई फोटो सामने नहीं आई है। न्यू ऑल्टो अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी और स्पेसियस है।
New Alto K10 2022 का इंजन और वैरिएंट
मारुति ऑल्टो K10 का जो डॉक्युमेंट लीक हुआ है उसके मुताबिक इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी में (O) वैरिएंट भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले 3 वैरिएंट में भी शामिल हैं। ये सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं। चलिए आपको एक बार ऑल्टो K10 के सभी वैरिएंट के बारे में बताते हैं।
Top 4 Honda Discount Cars: स्टॉक ख़त्म करने के लिए सस्ते में बिकने वाली हैं 4 कार
New Alto K10 2022 के इंजन की डिटेल
नई ऑल्टो K10 में 998cc का नैचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5,500 RPM पर 66 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल होगा। मारुति ने ये इंजन सेलेरियो, न्यू एस-प्रेसो और वैगनआर में भी दिया है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड AGS (AMT) ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। NCT रजिस्ट्रेशन पेपर्स के मुताबिक, ऑल्टो K10 भारत में बिक रही ऑल्टो से बड़ी है। नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। इसका वजन भी 1,150 किलोग्राम है। 2022 मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपए के आसपास होगी और इसकी माईलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की हो सकती हैं.
Facebook: https://fb.com/theautoin