MG4 EV Car: MG ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार MG4 EV का एक आधिकारिक टीचर जारी किया है जिसमें यह कार बेहतरीन लुक के साथ एक अलग इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नजर आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों एमजी कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने का ऐलान किया था जहां ऑटो एक्सपो से पहले कंपनी ने इसका आधिकारिक टीचर जारी करते हुए कार प्रेमियों को इसके कुछ फीचर से अवगत करा दिया है। यानी अब इसकी पुष्टि हो चुके हैं कि एमजी कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए MG4 EV को लॉंच करेगी।
पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी MG4 EV
कंपनी के अनुसार MG4 EV मैं पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार MG इसमें 51kWh या 64kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में पेश कर सकती हैं, कंपनी दावा है कि यह बैटरी इसके DC Charger से मात्र 35 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती हैं। साथ ही इसमें नई तकनीकी से पावरफुल मोटर का इस्तेमाल हो सकता है जो 201 बीएचपी की पावर और 250nm का टार्क जनरेट करेगा।
आकर्षक डिजाइन और लंबी साइज
Mg कंपनी ने 39 सेकंड के इस टीजर में MG4 EV कार को पूरी तरह कैसे दिखाया जहां कंपनी में डिस्क्रिप्शन करते हुए लिखा” there to witness an amalgam of Style, Sport and Sophistication’ यानी कंपनी अपनी इस नई कार को स्टाइलिश सपोर्ट और नए अंदाज में पेश करने वाली है। वही साइज में भी यह कार बेहतरीन रहने वाली जहां इसके आयामों की बात करें तो यह 4287mm रहेंगे वही इसका व्हीलबेस 2705mm रहेगा।
MG4 EV Features
MG4 EV मे कंपनी ने आधुनिकीकरण और नई टेक्नालॉजी के चलते बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है, इसमें डिजिटल कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ismart ui और 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। यह कार ADAS फिचर्स से लेस है। इसमें पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से यह कार मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती हैं।