Lakhan Panwar

461 किलोमीटर की रेंज वाली MG ZS EV की हुई 10 हजार यूनिट की बिक्री, कीमत देख हो जाएंगे हैरान

MG ने भारत में कुछ समय पहले नए सेगमेंट वाली अपनी सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को लांच किया था जिसकी अब भारत में 10000 यूनिट की बिक्री पूरी हो चुकी है। यह कार अपने बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं जो काफी कम बजट रेंज के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में 419 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज तक आसानी से जा सकती है। इस कार के बिक्री के आंकड़ों ने निश्चित रूप से कंपनी को काफी फायदा पहुंचाया है क्योंकि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वापसी करते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में लेकर आई हैं जिसे Comet Ev का नाम दिया है।

MG ZS EV की बैटरी और रेंज

Mg ZS EV मे कंपनी ने 50.3kWh बैटरी पैक लगाया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 461 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जो इसे अपने सेगमेंट के भीतर सबसे ज्यादा जींस देने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बनाता है। इसमें कंपनी ने पावरफुल बैटरी के साथ ही एक बेहतर इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ा है जो 177PS की पॉवर और 280Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमे 7.4kW ac चार्जर का उपयोग करके, बैटरी को पूरी तरह से रिचार्ज करने में लगभग 8.5 से नौ घंटे लगते हैं जबकि 50kW डीसी फास्ट चार्जर केवल 60 मिनट में बैटरी को 0-80 प्रतिशत से रिफिल कर सकता है।

MG ZS EV के फिचर्स

आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इसमें कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल है। इसमें कनेक्टेड कार टेक और एक वायरलेस फोन चार्जर भी मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। यह एस्टोर पर उपलब्ध ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स) से वंचित है।

MG ZS EV की कीमत

भारतीय बाजारों में एमजी की इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कार की कीमत 23 लाख रुपए से शुरू होती हैं जो अधिकतम 27 लाख रुपए तक जाती है। इसकी कीमत में बाजारों में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं जो आमतौर पर इस कार से ड्राइविंग रेंज और फीचर्स के अन्य मामलों में पीछे रह जाते हैं।

Leave a Comment