Mg लॉंच करेगी Hector का Facelift वर्जन
MG Hector Facelift: ब्रिटिश कार निर्माता की भारतीय बाजार में पहली बार जून 2019 मे लॉन्च की हुई MG Hector ने काफी तारीफें बटोरी है। लॉन्च के बाद मिड – साइज SUV सेग्मेंट मे कई अन्य कंपनियों की कारों जैसे कि XUV700, Safari, सेकंड ज़ेन Creta और Grand Vitara ने इसे जबरदस्त टक्कर दी। जिस वजह से इसकी सेल्स मे गिरावट देखने को मिली।
MG एक बार फिर से Hector को नए रूप में लॉन्च किया है। 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 मे MG, MG Hector और MG Hector Plus की कीमते जारी करेगी। आइए अब जानते हैं कि इस मॉडल मे क्या बदला है।
MG Hector Facelift का इंजन पॉवर
MG Hector Facelift मे दो इंजन ऑप्शन मिलेगा। पहला माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो कि 143PS की पावर के साथ 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन, जो कि 170PS की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
MG Hector Facelift के फिचर्स
MG Hector Facelift मे एक बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। Lexus की कारों की ग्रिल जैसे दिखने वाली ग्रिल को MG ने Argyle से इंस्पायर डायमंड ग्रिल का नाम दिया है। पुराने मॉडल की तरह ही इसमें भी स्पिल्ट हेडलैम्प मिलेंगे। आगे वाले बम्पर की डिजाइन मे काफी बदलाव आया है।
इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट तकनीकी वाला 14 इंच का बड़ा टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।