भारतीय ऑटो बाजार में एमजी मोटर्स ने अपना अलग ही स्थान बना लिया हैं। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक कर देखने को मिल जाएगी। कंपनी इन कारों के साथ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद भी आए हैं इस क्रम में अब खबर आ रही है की कंपनी नए साल में अपनी एक नई कार एमजी ईएचएस (MG eHS) को बाजार में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने नए कर की बिक्री फरवरी 2024 तक शुरू करेगी।
MG eHS के क्या होंगे फिचर्स
MG eHS में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें ऑटोनोमस लेवल 2 दिया गया है. इसके अलावा 14 इंच का HD Portrait इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया गया है. साथ में ब्रांड न्यू यूजर इंटरफेस भी दिया गया है. Next-Gen Hector Plus 5, 6 और 7 सीटर में उपलब्ध होगी. कार में i-SMART होगा, जो 100 वॉयस कमांड्स के साथ 75 कनेक्टेड फीचर्स भी देगा।
MG eHS का पॉवर इंजन
कंपनी ने इस कार को बेहतरीन इंजन के साथ जोड़ा है इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड जीडीआर गैसोलीन इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 258Ps की अधिकतम पावर और 480Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने जोड़ा है। इसके स्पीड की बात करें तो इसकी क्षमता महज 6.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की है। कंपनी की माने तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 300 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
MG eHS की संभावित कीमत
कार की शोरूम प्राइज 14.72 लाख रू तक रखी जायेगी। कंपनी का टॉप मॉडल ग्राहकों को 22.42 लाख रुपए तक के प्राइस में मिल जाएगा. बता दें कि ये दोनों कीमत ही एक्स शोरूम कीमत हैं।