TheAuto

ऑटो एक्सपो मे 452KM की रेंज के साथ पेश हुई MG 4 EV, जानिए फिचर्स

news

MG 4 EV: एमजी मोटर कंपनी द्वारा हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई MG4 इलेक्ट्रिक इज बैक को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। प्लेटफार्म पर बेस्ट इस इलेक्ट्रिक कार को जुलाई 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जा सकता हैं।

MG 4 EV का लुक और डिजाइन

लेटेस्ट कंपनी एमजी मोटर्स द्वारा आने वाली एमजी 4 इलेक्ट्रिक का आकार लगभग ZS EV SUV के बराबर है। इंटरनेट पर उपलब्ध तस्वीरों में इसका एक्सटीरियर लुक देखने में काफी लुभावना है, इसका एक्सटीरियर लुक इसके ओवरऑल अपील की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करता है।

MG4 इलेक्ट्रिक कार की कई सारी जानकारियां साइबरस्टार रोडस्टर कॉन्सेप्ट्स पर बेस्ड है। इस कार में पीछे की ओर एलइडी तैल लाइट्स दी गई है जिसकी वजह से स्कर्ट डिजाइन काफी आकर्षक और स्पोर्टी लग रहा है।

MG 4 EVEV का इंटीरियर और फीचर्स

इसे साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली MG4 EV के एक्सटीरियर व्यू की बात करें तो इसके अंदर एक लक्सरी केबिन देखने को मिलता है जिसमें दो फ्लोटिंग स्क्रीन दी गई हैं, जिनमे से एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दी गई है। स्तासु इलेक्ट्रिक कार के अंदर डेस बोर्ड में होरिजेंटल लाइंस के साथी का रोटरी डायल और वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है। 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स के जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ MG 4 इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच किया जाएगा।

ADAS सहित यह फिचर्स

हिंदी फॉर इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक हैचबैक ADAS तकनीकी के साथ लैस किया गया है। इस टेक्नोलॉजी में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे आधूनिक सुविधा उपलब्ध कराई है। इस तगड़े फिचर्स के अलावा इलेक्ट्रिक हैचबैक में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, डोर ओपनिंग वार्निंग और अस्थिर ड्राइविंग वार्निंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

MG 4 EV की बैटरी पावर

इस कार को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2 बैटरी पैक के विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा ,जिनमें से एक 51kWh और दुसरा 64kWh का बैट्री पैक हैं। इसका 51kWh वाला वेरिएंट 167 bhp की पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता हैं। वहीं इसका दुसरा 64kWh वाला वैरिएंट वाला 200bhp की हाई पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। यह दोनों बैटरी पैक रियर-व्हील ड्राइव के साथ सिंगल-मोटर से लैस किए गए हैं।

MG 4 EV की ड्राइविंग रेंज

इस कार की निर्माता कंपनी MG द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसका छोटा बैटरी पैक वाले वैरिएंट की कार एक बार फुल चार्ज पर 350 km की लंबी दूरी तय कर सकती हैं। वहीं इसका 64kWh वाला वैरिएंट 452 km की दूरी सिंगल चार्ज पर ट्रैवल कर सकता हैं।

Leave a Comment