मर्सिडीज की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कार MERCEDES GLC को कंपनी ने नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस कार की पॉपुलर होने अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 75 लाख की कीमत पर आने वाली इस कार को लॉन्च होते ही 1500 लोगों ने बुक कर लिया। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और पावर के बारे में।
MERCEDES GLC: POWER
इस कार के GLC 220D 4 MATIC वेरिएंट में आपको 1993CC का टर्बो चार्जड 4 पॉट डीजल इंजन देखने को मिलता है जिसमें आपको 194.4BHP के साथ 440NM का टॉर्क मिलता है। बता दें कि इस वेरिएंट में 8 सेकंड में आप अपनी कार को 0 से 100KM/H की SPEED दे सकते हो।
इसी के मुकाबले GLC 300 4 MATIC जिसे 1999CC की पावर और टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है जो 255BHP की पावर और 400NM का टॉर्क निकाल कर देता है। इस वैरीअंट में कार को 0 से 100KM/H स्पीड पकड़ने में 6.2 सेकंड लगते हैं।
इसके पैट्रोल वैरीअंट में आपको 14.72 km/l और डीजल वैरीअंट में 19.47km/l की माइलेज देखने को मिलती है।
DISIGN AND FEATURES:
MERCEDES GLC में आपको 620lt का बूट स्पेस जोकि पुरानी GLC से 70lt ज्यादा है। उसी के साथ 7-एयरबैग, एक्टिव पार्किंग एसिस्ट, 360° कैमरा, कार टू एसिस्ट कम्युनिकेशन, ADAS के साथ ABS, 9 इंच का एलसीडी स्क्रीन, 64 कलर्ड एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, बर्मिस्टर 3D सराउंड, लेटेस्ट एनटीजी 67 टेलीमेटिक और एंजॉइजिंग एयर कंट्रोल, 19 इंच के डुएल कलर एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।
MERCEDES GLC VERIANT & PRICE:
Mercedes ने इस कार को अलग-अलग वैरीअंट ने लॉन्च किया है। जैसे GLC300 की कीमत 73.5 लाख और GLC220d वेरिएंट की कीमत 74.5 लाख रुपए तक देखने को मिलती है।